1>>CHARACTERS:
NORTON: STUDENT
KASPERSKY: STUDENT
PRINCIPAL: MICROSOFT
KASPERSKY ने UPDATE होकर
क्लास मे OPEN गेट से ENTER किया
वहा काफी SECURITY PROGRAMS
COLUMN और ROW मे बैठे थे.
उसने CENTER मे बैठे NORTON से
BACKSPACE मे SHIFT होने के लिये
कहा मगर उस ने मना कर दिया और
कहा
,
"तुम ने मुझे FIND तो कर लिया पर
REPLACE करने की कोशिश मत
करो और चुप चाप EXIT कर जाओ."
KASPERSKY ने धमकी दी, " तुम
को ऐसा UNINSTALL करूंगा कि
SERVER मे भी नही मिलोगे."
"ACTIVATION WIZARD" POP UP
करना भी भूल जाओगे.
NORTON ने कहा, "मुझे UNINSTALL
करके अपनी RATINGS बढाने
की कोशिश मत करो. तुम्हारी ISO
IMAGE कोइ अच्छी नही है."
KASPERSKY ने तुरंत उत्तर दिया,"
तुम जानते नही हो मै कितना BOLD हू.
ये हाथ का निशान चेहरे पर PRINT
कर दूंगा तो तुम्हारा चेहरा ZOOM
हो जायेगा. और सारा का सारा
SETUP बिगड जायेगा.
NORTON बोला " अरे जा जा . कभी
MONITOR मे अपना PREVIEW
देखा है. अभी तू जानता नही मेरा
CONNECTION कहा कहा है. ऐसा
SETUP बिगाडूंगा कि RESTORE
भी नही हो पायेगा. मेरा किया कोइ
UNDO भी नही कर सकता."
दोनो लडने लगे .
तभी KASPERSKY के धक्के से
NORTON WINDOW पर गिर कर
WINDOW के साथ CRASH कर गया.
यह देखते ही KASPERSKY क्लास की
SAFE MODE WINDOW से EXIT कर
गया.
प्र्ंसिपल MICROSOFT को पता चलते
ही SEARCH प्रोग्राम शुरु हो गया.
DETECTION होते ही , उसके
भारी भरकम पिताजी को स्कूल
की सिढीयो पर
UPLOAD
होना पडा.
सजा के तौर पर उसे 7 दिन के लिये घर
पर INSTALL कर दिया गया. और
SECURITY CERTIFICATE ले
लिया गया.
साथ ही WARNING भी दी गइ
कि दोबारा CORRUPT पाये जाने पर
उसे UNSECURE SOFTWARE
घोशित कर दिया जायेगा.
और इस स्कूल मे उसकी
UPGRADATION नही हो पायेगी.
Related Posts
Increase SEO, Backlinks, Traffic, Social Followers, Bookmarks & Networks Free
New Generation of Social Exchange! The FollowLikeHub system will help increase your SEO, Backlink[...]
Meaning of your Birth day
Now you can find out meaning of your birth day just use this link and check out your birthday m[...]
Good message
Nice lines why do we have so many temples,if god is everywhere?? A wise man said : air is ever[...]
Cricket Chalisha
जय सहवाग बल्ला गुणसागर, जय सचिन तोसे खेल उजागर, विराट पूत्र बल्ला घुमानां बाल मैदान पार पहूचाना, ध[...]
Indian Republic Day
HAPPY REPUBLIC DAY It was the Lahore session of the Indian National Congress (INC) at mid[...]
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.